ऋतिक रोशन ने की बच्चों के साथ मस्ती

0
ऋतिक रोशन ने की बच्चों के साथ मस्ती

अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए भले 4 साल हो गए हों लेकिन अपने बच्चों को उन्होंने कभी महसूस नहीं होना दिया कि उनके पैरेंट्स अब अलग अलग हो चुके हैं। अक्सर दोनों बच्चों के साथ नजर आते हैं।

अभी कुछ दिनों पहले भी ऋतिक रोशन अपने बच्चों को लेकर छुट्टियों पर गए थे। एक बार फिर ऋतिक रोशन और सुजैन खान बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  चिंकारा शिकार मामला: जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम, कोर्ट में आज दर्ज होंगे बयान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी थीं। सभी की मस्ती देखने लायक थी। सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की।

#Fun #Friends #UniversalStudios #Orlando #SummerVacay @suzkr @gayatrioberoi @hrithikroshan

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली बेंद्रे, ऋतिक रोशन, गायत्री जोशी और सुजैन खान साथ में नजर आए। डिज्नी वर्ल्ड में बच्चों के साथ मस्ती करते देखकर शायद भी डिज्नी वर्ल्ड या एक लंबी छुट्टी पर जाने का कर जाए। ऋतिक रोशन हमेशा से ऐसे ही बच्चों के साथ नजर आएत हैं।

इसे भी पढ़िए :  बोल्ड एंड ब्यूटीफ़ुल : तस्वीरों में देखिए रिया सेन का टॉपलेस अवतार