रेसलर महावीर फोगट के जीवन पर आधारित फिल ‘दंगल’ की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी में पहुंचे निर्देशक-निर्माता विधु चोपड़ा ने ‘दंगल’ की सक्सेस के एक सवाल पर बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि फिल्म की सफलता में आमिर खान के स्टार पवार का हाथ नहीं बल्कि कहानी का दम है।
उन्होने कहा कि आमिर ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने कोई बिजनेस नहीं किया। अगर आमिर किंग होता तो उसकी फ्लॉप फिल्में भी खूब चलतीं। एक फिल्म की कहानी ही सब कुछ होती है।
अपनी बेबाकी और गुस्से के लिए मशहूर विनोद चोपड़ा ने कहा, “मैं नहीं समझता हूं कि आमिर खान बॉक्स ऑफिस या फिल्म इंडस्ट्री के किंग है। आमिर खान कोई किंग नहीं है बल्कि फिल्म की कहानी किंग है। अगर इस कहानी में आमिर खान नहीं होता बल्कि रितिक रोशन होता तब यह फिल्म इतनी ही चलती। ‘दंगल’ का किंग फिल्म का लेखक और निर्देशक है। मेरे इस तरह कहने से आमिर छोटा नहीं होगा बल्कि कहानी बड़ी बन जाएगी।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर