बॉलीवुड में हिट फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन लोकप्रिय है लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्म का विदेश रीमेक बनना अपने आप में अनोखी बात है। वैसे यह कमाल करने जा रही है आमिर खान सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’। खबर है कि 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई राजू हिरानी और आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘3 IDIOTS’ एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार है, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है।
निर्देशक राजू हिरानी और आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का जादू अब भी फैंस में बरकरार है और शायद इसलिए ही इस फिल्म का मैक्सिको में रीमेक भी बनने जा रहा है। आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 3 इडियट्स के मैक्सिको के फैन्स के लिए फिल्म ‘3 इडियोटास’ नाम से रीमेक बनाने की तैयारी है। इस फिल्म के डाइरेक्टर होंगे कॉर्लॉस बोलाडो। मैक्सिकन मूवी ‘3 इडियोटास’ 2 जून 2017 को रिलीज होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर