जल्द आ रहा है आमिर की सुपरहिट फिल्म ‘3 IDIOTS’ का रीमेक, पढ़िये- क्या होगा खास?

0
आमिर खान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड में हिट फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन लोकप्रिय है लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्म का विदेश रीमेक बनना अपने आप में अनोखी बात है। वैसे यह कमाल करने जा रही है आमिर खान सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’। खबर है कि 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई राजू हिरानी और आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘3 IDIOTS’ एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार है, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है।

इसे भी पढ़िए :  पदमावती में होगी दीपिका और रणवीर की हैट्रिक, जानिये और कोन सी फिल्में है कतार में

 

निर्देशक राजू हिरानी और आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का जादू अब भी फैंस में बरकरार है और शायद इसलिए ही इस फिल्म का मैक्सिको में रीमेक भी बनने जा रहा है। आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 3 इडियट्स के मैक्सिको के फैन्स के लिए फिल्म ‘3 इडियोटास’ नाम से रीमेक बनाने की तैयारी है। इस फिल्म के डाइरेक्टर होंगे कॉर्लॉस बोलाडो। मैक्सिकन मूवी ‘3 इडियोटास’ 2 जून 2017 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन ने टेप जारी कर दिया सबूत, कहा - करण जौहर और KRK ‘शिवाय’ को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse