दंगल को टैक्स फ्री कराने के लिए आमिर खान ने खेला ये दांव

0
दंगल
फाइल फोटो

अपनी फिल्म दंगल के लिए अभिनेता आमिर खान एक और दंगल करने के मूड में है। उनका यह दंगल होगा इस फिल्म को देशभर में टैक्स-फ्री कराने का। इसके लिए उन्हें वाकई दंगल इसलिए करना होगा क्योंकि वह इस महीने के आखिर में रिलीज हो रही अपनी फिल्म दंगल को केवल एक या दो प्रदेश में नहीं, बल्कि पूरे देश में टैक्स-फ्री कराने की मंशा रखते हैं। यदि ये संभव हुआ तो ये पहली बार होगा कि कोई फिल्म रिलीज के साथ ही नेशन वाइड टैक्स फ्री होगी। आमिर टैक्स फ्री करने के पीछे फिल्म में महिला सशक्तीकरण की बात का तर्क दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'रमन राघव 2.0' देखने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

 
कुछ राज्यों में आमिर इसे आसानी से टैक्स फ्री करा सकते हैं, पर सबसे मुश्किल महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और बिहार में होगी। इन प्रदेशों में मनोरंजन टैक्स की नीति पेचीदा है। इन्हें लागू कराने में भी कई मुश्किलें हैं। सूत्र बताते हैं, आमिर की टीम बहुत ही सिस्टेमेटिक और साइंटिफिक तरीके से टैक्स फ्री कराने का काम कर रही है। यह हर प्रदेश के लिए अलग-अलग प्रेजेंटेशन बना रही है। जल्द ही इस पर होने वाले फैसले सामने आएंगे। आमिर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मेरी फिल्म उन सभी शर्तों को पूरा करती है जो एक टैक्स फ्री फिल्म के लिए बने हैं। वैसे यह मुझे नहीं तय करना है। राज्य सरकारें यह तय करेंगी। हम फिल्म को रिलीज करने से पहले ही इसे टैक्स फ्री करने की दरख्वास्त कर देंगे।’ यह एक प्रक्रिया है और जो सफल हो भी सकती है और नहीं भी।

इसे भी पढ़िए :  गूगल ट्रेंड्स में सलमान से भी ऊपर सुशांत, पूरी लिस्ट पढ़कर चौंक जाएंगे आप