मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल जल्द ही रिलीज होने वाली है। आमिर ने सोमवार को अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया। इस मौके पर आमिर पत्रकारों से भी रूबरू हुए।
पत्रकारों ने जब आमिर से सलमान और शाहरुख की दोस्ती पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर कोई मेरा दोस्त है तो क्या किसी और का दोस्त नहीं हो सकता है, मुझे खुशी है कि सलमान और शाहरुख अच्छे दोस्त बन गए हैं।
पत्रकारों ने जब आमिर से पूछा कि सलमान बड़े स्टार हैं या आमिर तो उन्होंने कहा कि सलमान हमेशा ही मुझसे बड़े स्टार रहे हैं। शाहरुख खान और अमिताभ भी मुझसे बड़े स्टार हैं, जब सलमान आते हैं तो लगता है कि कोई स्टार आ रहा है और जब मैं आता हूं, तो ये लगता है कि कोई वेटर आ रहा है।