बाहुबली पार्ट 2 ने रिलीज़ से पहले तोड़ा ये रिकॉर्ड

0
बाहुबली

एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने पिछले साल रिलीज़ होते ही दुनिया भर में धूम मचा दी। मगर इसके अगले पार्ट ‘बाहुबली 2’ ने तो रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। खबर है कि सोनी टीवी नेटवर्क ने 51 करोड़ रुपए में “बाहुबली : द कॉन्क्लुजन” के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। यह किसी डब फिल्म द्वारा जेनरेट की गई हाइेस्ट रेवेन्यू है, वहीं किसी रीजनल फिल्म की टीवी स्क्रीनिंग के लिए नेटवर्क द्वारा चुकाया गया सबसे बड़ा भुगतान है। रिपोर्टों के मुताबिक, ओरिजनल हिंदी फिल्मों के लिए यह हाइेस्ट प्राइस है।

इसे भी पढ़िए :  सरबजीत और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, ऑस्कर लिस्ट में शामिल, सितारों ने दी बधाई

फिल्‍म “बाहुबली” के सीक्‍वल का पहला पोस्‍टर ‘बाहुबली 2’ का पोस्‍टर मामी फिल्‍मोत्‍सव में रिलीज़ किया जाएगा। मामी फिल्‍मोत्‍सव 22 और 23 को रंगमंदिर बांद्रा में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर फिल्‍म निर्माता, निर्देशक एसएस राजामौली और अन्‍य कलाकार मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि 20 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहे मामी फिल्मोत्सव में 54 देशों की करीब 180 फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिनमें वृत्तचित्र, लघु फिल्में भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  'मिस्टर इंडिया' का सिक्वल बनाने की तैयारी, लेकिन ‘मोगम्बो’ कहां से आएगा ?