अजय देवगन का एलान, कहा- नहीं करेंगे पाक कलाकारों के साथ काम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी कलाकारों के भारत मे काम करने पर प्रतिबंध के पक्ष एक और फिल्मी हस्ती आगे आई है। अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि हाल फिलहाल वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।

इस माह के आखिर में 47 वर्षीय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ साथ-साथ रिलीज होंगी। करण की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की विशेष भूमिका है। देवगन ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में अपनी फिल्म की रिलीज के बारे में चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह समय देश के साथ खड़े होने का है।’’

इसे भी पढ़िए :  प्राची देसाई ने अजहरुद्दीन के सिर मढ़ा फिल्म अजहर के फ्लॉप होने का इल्जाम

पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘हाल फिलहाल तो नहीं। मैं इस बारे में बिल्कुल साफ हूं, क्योंकि आप सबसे पहले भारतीय हैं। अगर मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होती है तो मुझे परवाह नहीं है। उनके कलाकार अपने देश के साथ खड़े हैं। वह यहां कमाते हैं लेकिन अपने देश का साथ देते हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  काजोल के साथ दोस्ती को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, 'हम दोनों के बीच सब खत्म, मेरी जिंदगी में अब वो कभी नहीं आएंगी'

अजय के साक्षात्कार के कुछ ही मिनट बाद उनकी पत्नी, अभिनेत्री काजोल ने ट्वीट कर अपने पति की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘‘गैर राजनीतिक और सही निर्णय लेने के लिए अपने पति पर मुझे बेहद गर्व है।’’ उरी हमले के मद्देनजर भारत में कुछ वर्ग पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'बादशाहो' का पहला गाना ‘मेरे रश्के कमर’ हुआ रिलीज