फ़ेसबुक पर इन दिनों जमकर शेयर किए जाने वाले वीडियोज में से एक वीडियो ये भी है। ये वीडियो कहां का है, ये हम नहीं जानते। इस वीडियो में एक आदमी एक मुंह से पानी की धार निकालते हुए दिखाई दे रहा है। अपने करतब के दौरान ये आदमी अपने मुंह से पानी निकाल कर पानी की बोतल भर देता है। इतना ही नहीं, ये आदमी अपने मुंह से इतना पानी निकालता है कि इसका मुंह धुल जाता है। देखिए वीडियो –