बॉलीवुड स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की अपकमिंग फिल्म राब्ता के मेकर्स ने दोनों की एक नई तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में सुशांत और कृति के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रहे हैं। जी हां तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म राब्ता में कृति और सुशांत की यह फ्रेश जोड़ी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस तस्वीर को सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा, ‘कसूर है या कोई ये फितूर है क्यों लगे सब कुछ अंधेरा है, बस ये ही नूर है, कुछ तो है तुझसे राब्ता।’
A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on
बताते चलें कि कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के लिए पहली बार साथ में नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक और पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। राब्ता के अलावा सुशांत कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं। जल्द वह फिल्म ‘रॉ’, ड्राइव और ‘चंदा मामा दूर के’ में भी नजर आएंगे। ‘चंदा मामा दूर के’ फिल्म में सुशांत ऐस्ट्रनाट की भूमिका में दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो फिल्म ‘रॉ’ में एक बार फिर उनके साथ दिशा पटानी नजर आने वाली हैं।
आप को बता दें कि फिल्म की शूटिंग साल 2015 में शुरू हुई थी, और इसके ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग केपटाउन में हुई हैं। राब्ता 9 जून को रिलीज होगी। सुशांत और कृति का अतीत वाला लुक काफी ड्रमैटिक है। वह ट्रेलर में कई जगहों पर काफी अलग-अलग लुक्स में नजर आए। फिल्म को सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म कहना गलत होगा, क्योंकि इसमें रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर और एक्शन भी है।