संजू ने किया सलमान पर ऐसा कमेंट की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई

0
सलमान

नई दिल्ली: इस बात से तो आप वाकिफ़ ही होंगे कि सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। दोनों के बीच कड़वाहट की क्या वजह है इस बात की तो कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन संजय सलमान पर कमेंट मारने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में संजय ने सलमान को घमंडी कह दिया।

इसे भी पढ़िए :  वायु प्रदूषण गंभीर चुनौती : दीपिका पादुकोण

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक जब संजय से पूछा गया कि वो सलमान को क्या कहकर बुलाना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा एरोगेंट यानी घमंडी। सलमान लंबे समय के संजय को इग्नोर करते आ रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद भी संजय को उम्मीद सलमान उनसे मिलने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  हैप्पी बर्थडे कंगना, छोटे से करियर में 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली बॉलीवुड 'क्वीन' की मजेदार बातें

खबर ये आई थी कि संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर को कास्ट करने के चलते सलमान उनसे नाराज हैं। दोनों किसी इवेंट या फंक्शन पर एक दूसरे का आमना-सामना करने से भी कतराते हैं। बता दें सलमान और संजय ने फिल्म ‘साजन’ में साथ काम किया था और तभी से दोनों की दोस्ती थी। इसके अलावा दोनों ‘बिग बॉस’ में भी होस्ट कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  पूनम पांडे की एडल्ट शॉर्ट मूवी 'द वीकेंड' का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो