ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्यसभा में ईवीएम में कथित गड़बड़ी के मुद्दे के लेकर बुधवार(5 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी करके राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावों में बीजेपी ने चोरी की है।
जारी विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक बार फिर EVM पर सवाल उठाते हुए बुधवार(5 मार्च) को ट्वीट कर कहा कि सभी राजनीतिक दल (भाजपा को छोड़कर) और भारत की जनता बैलेट पेपर से चुनाव चाहती है। तो चुनाव आयोग ईवीएम पर क्यों जोर रहा है?
All political parties (barring BJP) and the people of India want paper ballot. Then why is ECI insisting on EVMs? https://t.co/ktYSspstob
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2017
दरअसल, केजरीवाल का यह ट्वीट हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान के बाद आया जिसमें सिंह ने EVM से छेड़छाड़ की आशंका जाहिर करते हुए राज्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। बुधवार को सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि EVM मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है। मैं नहीं चाहता कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में इनका इस्तेमाल हो। इसकी जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल होना चाहिए।
It looks like EVMs can be manipulated.I don’t want them to be used in HP assembly polls, instead ballot papers should be used: HP CM V Singh pic.twitter.com/VKSt0GXpOj
— ANI (@ANI_news) April 5, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर