बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से बॉलीवुड पर काफी बुरा असर पड़ा। अक्षय ने कहा कि उनके स्टाफ भी रविवार को सिनेमा देखने नहीं जा सके क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कहा है कि वे सिर्फ कल्पना कर सकते हैं देश के दूसरे हिस्सों में लोग कितने प्रभावित हुए होंगे। हालांकि, अक्षय ने कहा कि बड़े फायदे के लिए सभी को कुछ त्याग करना पड़ता है। साथ ही अक्षय ने कहा कि वह उन लोगों को सलाम करते हैं जो नोटबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लेकिन तब भी उन्होंने सही तरीके से हैंडिल किया।
वहीं अक्षय से पूछा कि 2016 उनके लिए कैसे रहा, इस साल के बारे में वह क्या सोचते हैं ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि ये साल खत्म हो रहा है। भारी मेहनत के बाद आप जो भी सफलता हासिल करते हैं, नया साल उसको भुला देता है।