बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र में बीजेपी और यूपी की समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।
मायावती पीएम मोदी पर भी जमकर बरसीं। वहीं, यूपी के सीएम अखिलेश को उन्होंने एक बार फिर से बबुआ कह कर कटघरे में लिया। मायावती की पूरी बात नोटबंदी और आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के इर्द-गिर्द रही। उन्होंने कहा ”नोटबंदी का फैसला केंद्र ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने लिए फैसले पर इतना डर सताया कि वे सदन में अपनी बात तक नहीं रख सके।
मायवती ने नोटबंदी को एक बार फिर आर्थिक आपातकाल जैसा बताया। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस तो ऑक्सीजन पर ही चल रही हैं, ऐसे बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा बहुजन समाज पार्टी ही है। इसलिए बीजेपी के नेता आए दिन बसपा और बसपा सुप्रीमो के बारे में ऊल-जलूल बोलते रहते हैं।
The demonetisation decision was taken by the Centre for political gains: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/OPvZRaTITo
— ANI UP (@ANINewsUP) 26 November 2016
































































