PM मोदी के नोटबंदी फैसले का आमिर खान ने किया समर्थन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने 500 और 1000 के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। शनिवार(12 नवंबर) को आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के पहले गाने के रिलीज के मौके पर कहा कि अभी हमें इस समय होने वाली दिक्कतों के बारे में सोचना नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड एक्ट्रेस ऐली अवराम रचने जा रही हैं इतिहास, जानना चाहेंगे कैसे ?

आमिर ने कहा कि आज लोग जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह समस्या सिर्फ कुछ समय की है। भारत के लिए यह फैसला लेना बहुत जरूरी था। मैं प्रधानमंत्री के इस फैसले से खुश हूं। आपको बता दें कि आमिर से पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ, कहा- BJP की पहचान है राष्ट्रवाद

आमिर ने कहा कि देश के लिए क्या सही है ये ज्यादा अहम है। शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमको जो देश के लिए करना है। वह हमको करना चाहिए। फिर उसमें मेरी फिल्म हो, नुकसान हो, ये सब छोटी बात है। आपको बता दें 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़िए :  इस हॉट ऐक्ट्रेस के साथ डेट कर रहे हैं जूलियन असांज! देखें वीडियो