भाई बहन का प्यार सच में अनोखा होता है इस का एक उदाहरण बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला पेश कर रही हैं। जी हां अर्जुन कपूर की माने तो उनकी छोटी बहन अंशुला उनकी देखभाल के लिए अपने करियर को सैक्रफाइज कर रही हैं। वह अमेरिका से अपना काम-धाम छोड़ कर इसलिए यहां आ गई हैं ताकि उनका ख्याल रख सकें।
एक अखबार से खास बातचीत के दौरान अर्जुन ने अपनी बहन अंशुला के बारे में कहा, ‘दुनिया में जिस सबसे खूबसूरत लड़की को मैं जानता हूं वह मेरी बहन अंशुला कपूर है। अभी वह अमेरिका से अपना काम-धाम छोड़कर यहां वापस आ गई है। वह मुझसे कहती है कि अमेरिका में मेरा मन नहीं लगता, मुझे वहां काम करने का मन नहीं है… लेकिन मैं यह समझता हूं और अच्छी तरह जानता भी हूं कि वह मुझसे झूठ बोल रही है। वह तो मेरी देखभाल के लिए मेरे पास आ गई है।’
आगे अर्जुन कहते हैं, ‘मेरे लिए मेरी बहन अपना करियर से सैक्रफाइज कर रही है। मैं जब किसी चीज का सैक्रफाइज करता हूं तो दुनिया देखती है और मुझे उसकी वाहवाही मिलती है लेकिन मेरी बहन का सैक्रफाइज सिर्फ मैं देख सकता हूं।’
अर्जुन ने बताया, ‘अंशुला मेरे खाने-पीने, दवाई, चेक साइन करने और सभी छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखती है। आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें अंशुला का बहुत बड़ा योगदान है। मैं और मेरी सिस्टर सेल्फमेड हैं। वैसे तो वह गुस्सा नहीं करती लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तो बहुत आता है। एक भाई होने के नाते मैं अंशुला पर कड़ी नजर रखता हूं। उसे कंट्रोल भी करता हूं और आजादी भी देता हूं। वह मेरी सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट सबसे पहले पढ़ती है, फिल्म सबसे पहले देखती है और सबसे ज्यादा आलोचना भी वही करती है। वह मेरे हर काम में गलतियां निकालती है ताकि मैं और भी बेहतर कर सकूं।’