दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा को पद से हटाये जाने के बाद से आए दिन वो नए खुलासे दिख रहे हैं इतना ही नहीं कितनी बार वो सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते भी नजर आए हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने केजरीवाल का नामकरण करके हद ही कर दी।
आज(मंगलवार) के ताजा हमले में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का नाम तक बदलने की बात कही है। अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो चंदा आया है वो ऐसी कंपनियों से आया जिसके लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे। अरविंद केजरीवाल जिस का लेटरहेड छिपाते हैं उसकी कंपनियों पर हवाला मामले में छापे। जिससे अरविंद केजरीवाल पर हवाला कारोबार में शामिल होने का भी आरोप लगाते हुए आज मिश्रा ने अपने राजनीतिक गुरु को नया नाम दे दिया।
मिश्रा ने आगे लिखा और केजरीवाल से कहा कि अपने मंत्रियों की विदेश यात्राओं से जुड़ी सारी जानकारियां हमें बता दें। मिश्रा ने कहा सबकी जानकारी बड़े प्यार से दें नही तो मैं एक एक करके निकाल लूंगा। ‘जर्मनी कौन-कौन गया, कितने-कितने दिन और किस-किस से मिला, हांलाकि इसकी कई जानकारियां आ रही है मेरे पास। आज रशिया टूर से जुड़े और तथ्य भी रखूंगा देश के सामने।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं