मनमीत अलीशेर के जनाजे पर राजनीति करने पहुंचे भगवंत मान को खदेड़ा! देखें वीडियो

0
भगवंत मान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऑस्ट्रेलिया में ज़िंदा जलाए गए मनमीत अलीशेर के जनाजे पर पहुंचे आप सांसद भगवंत मान ने एक बार फिर से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। मान जब जनाजे पर पहुंचे तो वो वहां मनमीत के परिजनों से भिड़ गए। और नौबत यहां तक अा गई कि मान को खींच कर पीछे करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  किसानों के पक्ष में MSP तय करने का वादा पूरा नहीं कर रही है भाजपा: AAP

दरअसल, मनमीत की लाश को देख कर उसकी बहनों की हालत खराब हो रही थी। लिहाजा पारिवारिक सदस्यों ने मनमीत की बहनों को लाश देखने के लिए मना कर दिया परन्तु भगवंत मान मनमीत की बहनों को मनमीत की मृतक देह के पास बैठाने की जिद करने लगे और मातम के इस माहौल में जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस बात पर मान मनमीत के दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ भीड़ गए।

इसे भी पढ़िए :  गजेंद्र के परिवार का AAP पर आरोप- केजरीवाल आत्महत्या पर कर रहे हैं राजनीति

अगली पर वीडियो में देखिये पूरा घटनाक्रम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse