दिल्ली: नोटबंदी से भले ही जनता को परेशानी हुई हो, व्यापार में बिजनसमैन को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन सरकार इससे इतर इस योजना का जश्न मनाने जा रही है। नोटबंदी और कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई पहल के पक्ष में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी नए साल में एक बड़ा राजनैतिक अभियान लॉन्च करने जा रही है। इस जश्न के जरिए सरकार की कोशिश है कि नोटबंदी से जो निगेटिव महौल सरकार के पक्ष में बना है उसे दूर किया जाए। इसके लिए मोदी सरकार अपने मंत्रियों की फौज को देश के अलग अलग हिस्सों में उतारने जा रही है ताकि नोटबंदी के फायदे जनता तक पहुंच सके। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय एक प्रेज़ेंटेशन तैयार कर रहा है, जिसमें इससे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया जाएगा, और बीजेपी के सभी सांसद तथा मंत्री इसे सारे देश में इस्तेमाल करेंगे। जब सरकार डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों में से शनिवार, 31 दिसंबर को मेगा लकी ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा करेगी, उस वक्त मंत्रियों से विभिन्न क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है।