उसी दिन शाम को लगभग 7:30 बजे प्रधानमंत्री द्वारा भी राष्ट्र को संबोधित करने की संभावना है, और वह काले धन और अघोषित धन की बुराइयों से लड़ने के उद्देश्य से की गई नोटबंदी के बाद उपजे नकदी संकट को कम करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करेंगे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी के फायदे साफ-साफ दिखने लगे हैं, और टैक्स तथा अन्य राजस्व काफी बढ़ गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से खत्म हुई कुल मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है, और रिज़र्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नई करेंसी है। उन्होंने बताया कि 500 रुपये के नए नोट ज़्यादा भेजे जाएंगे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, “लोगों ने इस कदम को बहुत समर्थन दिया है, और इसके बाद से देशभर में किसी भी क्षेत्र से अराजकता जैसी एक भी घटना की ख़बर नहीं मिली है…”
हालांकि विपक्ष नोटबंदी को लागू किए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोलती रही है, और उसका आरोप है कि नोटबंदी से भ्रष्ट लोगों की तुलना में गरीबों को ज़्यादा परेशानी हुई है। इन आरोपों का जवाब देने और नोटबंदी का बचाव करने के लिए भी केंद्र के और मंत्रियों को तैनात किया गया है।