दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से नोटबंदी का ऐलान किया है तब से ममता बनर्जी मोदी और सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रूख अपना रखी है। आज इसी क्रम में ममता ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की तुलना ‘अलीबाबा और 40 चोर’ से कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को फेसलेस और बैंकों को कैशलेस भी कहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी नोटबंदी से आम लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला देकर हर दिन प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है। ममता की कोशिश है कि वह इस सियासी लड़ाई को ‘पीएम बनाम सीएम’ बना सकें।
आज यानि कि गुरूवार को ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के कोलकाता दफ्तर से पार्टी नेताओं को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। ममता इस बीच उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम की तुलना ‘अलीबाबा और 40 चोर’ के पात्रों से कर दी।