पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी के विरोध में दिल्ली पहुंच गई हैं। बुधवार को उनकी पार्टी टीएमसी ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इस मार्च में ममता को सभी विरोधी दलों का साथ मिला। बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना में इस मार्च में शामिल हुई। ममता ने मोदी ममता ने कहा कि पहले एटीएम का मतलब ‘ऑल टाइम मनी’ था, लेकिन अब ‘आएगा तब मिलेगा’ हो गया है। ममता ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि सरकार से बात करें और इस पर फैसला लें, जिससे देश में सामान्य स्थिति वापस आ सके। ममता ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना किसी प्लानिंग के लिए गई जिसकी वजह से देश में अशांति फैल गई है। यह फैसला मोह्म्मद बिन तुगलक स्टाइल में कदम उठाया गया है। साथ ही ममता ने पीएम पर ईमानदार लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
इस मार्च में टीएमसी के अलावा शिवसेना, नेशनल कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मार्च में शामिल नहीं हुए। इससे पहले बुधवार को संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास टीएससी नेताओं ने काले शॉल ओढ़कर सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया।