Use your ← → (arrow) keys to browse
भगवंत मान के विवाद को देख कर पारिवारिक सदस्यों और पुलिस ने भगवंत मान को मौके से एक तरफ़ करने की कोशिश की परन्तु भगवंत मान फिर मृतक देह के पास आ गए। अंत में भगवंत मान को मौके से हटाया गया और वह बाहर निकलते हुए भी चिल्लाते रहे।
गुस्से में तिलमिलाए मान का सामना लाल बत्ती वाली गाड़ी में आए संगरूर के एसएसपी से हो गया मान ने एसएसपी पर खूब भड़के। उसके बाद उन्होंने गांव की सड़क पर भी खूब हंगामा किया इतना ही नहीं फिर मान मीडिया पर भी बरसे।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































