ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर नस्लीय हमला, महिला ने कहे अपशब्द, पार्टनर ने जमकर पीटा

0
भारतीय
JANSTTA

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है, यह घटना  करीब 10:30 बजे की है जब एक कपल कैब में बैठ कर जा रहे था, और महिला पैसेंजर ने आचानक  गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। कैब का ड्राइवर था। ड्राइवर ने जब ऐसा करने से मना किया तो वह नाराज हो गई। ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने के लिए उसे यह सलाह दी थी। लेकिन ड्राइवर के बार-बार कहने पर भी वह नहीं मानी। पेशे से कैब ड्राइवर इस हमले में घायल हो गया है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के सैंडी बे में घटी। एएनआई से बातचीत में ड्राइवर ने अपनी आपबीती सुनाई। हालांकि, कानूनी कार्यवाही के कारण पीड़ित ड्राइवर ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया है

इसे भी पढ़िए :  35 बच्चों समेत 73 लोगों की हत्या, लेकिन मीडिया नहीं दिखा रहा खबर – देखें वीडियो

 

ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए केस नहीं दर्ज किया है और न ही सीसीटीवी फुटेज निकाला गया। ड्राइवर की ओर से प्रत्यक्षदर्शी पुलिस के सामने आया और इस घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा।

इसे भी पढ़िए :  बर्लिन क्रिसमस बाजार में हमला करने वाला था पाकिस्तानी, इस शख्स के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान

 

बताया जा रहा हैं कि ड्राइवर के बार-बार कहने के बाद भी महिला ने अपनी हरकत जारी रखी और गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद गाड़ी में बैठे कपल ने ड्राइवर को अपशब्द कहे और नस्लीय टिप्पणी करना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने कहा कि टैक्सी से उतरने के बाद कपल गाड़ी पर लात मारने लगा और नस्लीय कमेंट्स करने लगा। महिला पैसेंजर ने ड्राइवर को ‘ब्लडी इंडियन’ कहा और उसके साथ हिंसा की। ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान महिला के साथ मौजूद पुरुष यात्री ने घूसा मारा और जमीन पर गिरा दिया। कथित तौर पर पुरुष यात्री द्वारा ड्राइवर को जमीन पर गिराने के बाद लात-घूसों से पीटा गया। हमलावर ने मारपीट करते हुए कहा, “You f****** Indian, you deserve it (…, तुम इसी लायक हो)।”

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी हमले में अफगानिस्तान में 20 भारतीयों की मौत! जानिए-कौन हैं ये लोग?