गोलगप्पे वाले का Jio प्लान, 100 में खाएं अनलिमिटेड गोलगप्पे, पढ़िये क्या है पूरी मामला

0
गोलगप्पे

अगर आपको गोलगप्पे बेहद पसंद हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है जी हां गुजरात के पोरबंदर में एक गोलगप्पे वाला 100 रुपये में आपको अनगिनत गोलगप्पे खाने का ऑफर दे रहा है। अगर आप तैयार हैं तो यहां पहुंचिए और मन भर के गोलगप्पे खाइए खूब सारे।

इसे भी पढ़िए :  India vs England, राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन के अंत तक भारत ने बनाए 63 रन

गोलगप्पे वाले रवि जगदंबा ने महिलाओं का आम तौर पर पसंदीदा और लोगों के मुंह में पानी लाने वाले इस स्ट्रीट फूड के लिए यह स्पेशल ऑफर जियो के तर्ज पर शुरु किया है। गोलगप्पे, वह भी कम पैसों में अनलिमिटेड… ऑफर तो हिट होना ही था।

इसे भी पढ़िए :  अर्जेंटीना के एक प्रांत में पैदा हुआ 'राक्षसी बकरा', लोगों ने पुलिस को बुलाया!

इसमें जगदंबा ने दो ऑफर रखे हैं, एक डेली और दूसरा मंथली। रवि नें दावा किया है कि इस ऑफर को लोग खूब पसंद आ रहा हैं। रवि ने बताया कि उन्हें इस खास ऑफर की वजह से फायदा हो रहा है और अब उनके कस्टमर बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  6 हार्ट अटैक झेलकर भी जिंदा है यह नन्ही सी जान, पढ़िये क्या है पूरा मामला