गोलगप्पे वाले का Jio प्लान, 100 में खाएं अनलिमिटेड गोलगप्पे, पढ़िये क्या है पूरी मामला

0
गोलगप्पे

अगर आपको गोलगप्पे बेहद पसंद हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है जी हां गुजरात के पोरबंदर में एक गोलगप्पे वाला 100 रुपये में आपको अनगिनत गोलगप्पे खाने का ऑफर दे रहा है। अगर आप तैयार हैं तो यहां पहुंचिए और मन भर के गोलगप्पे खाइए खूब सारे।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात का ये चायवाला है ‘ब्लैकमनी किंग, मिले इतने नए नोट की जानकर रह जाएंगे हैरान

गोलगप्पे वाले रवि जगदंबा ने महिलाओं का आम तौर पर पसंदीदा और लोगों के मुंह में पानी लाने वाले इस स्ट्रीट फूड के लिए यह स्पेशल ऑफर जियो के तर्ज पर शुरु किया है। गोलगप्पे, वह भी कम पैसों में अनलिमिटेड… ऑफर तो हिट होना ही था।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: 488 पर रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी,इंगलैंड की 49 रनों की बढ़त

इसमें जगदंबा ने दो ऑफर रखे हैं, एक डेली और दूसरा मंथली। रवि नें दावा किया है कि इस ऑफर को लोग खूब पसंद आ रहा हैं। रवि ने बताया कि उन्हें इस खास ऑफर की वजह से फायदा हो रहा है और अब उनके कस्टमर बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे पर दलित लड़की से रेप का आरोप, मामला दर्ज