अर्जेंटीना के सैन लुइस प्रांत में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से आस पास के इलाको के लोगों में इतना डर फैला कि लोगों ने जांच के लिए पुलिस तक को बुला लिया।
दरअसल, इस बकरी के बच्चे की आंखें बाहर को निकली हुई हैं और इसका चेहरा बिल्कुल सपाट है, जिसकी वजह से वो बहुत ही भयानक दिखने लगी| बकरी के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गईं और देखने वाले इसे ‘राक्षसी बकरा’ बुलाने लगे.