कपिल की मुश्किलें बढ़ी, भारती सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को किया गुड बाय

0
The Kapil Sharma Show
फाइट फोटो

‘द कपिल शर्मा शो’ में भारती सिंह के आने से कपिल और चैनल को बड़ी राहत मिली थी कि सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद टीआरपी दिन प्रतिदिन गिरती जा रही थी। हालांकि सुनील ग्रोवर की कमी को तो भारती पूरा नही कर पा रही थी|

इसे भी पढ़िए :  नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था एक्टर जिसकी वजह से हुई मॉडल सोनिका चौहान की हादसे में मौत!

पिछले महीने ही भारती सिंह ने कपिल शर्मा का शो ज्वाइन किया था। खबर आई है कि कपिल के साथ भारती का सिर्फ 4 एपिसोड का ही करार था। इसके बाद भारती ने अपने नए शो ‘कॉमेडी दंगल’ के लिए अपना वक्त दिया हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान ने की अपनी और कैटरीना की फोटो शेयर,कहा "टाइगर जिंदा है में फिर साथ आ रहे हैं"

Click here to read more>>
Source: Patrika