यू ट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े के खड़े रह जाएंगे। जैसा कि वीडियो में दिखाया जा रहा है एक सांप दूसरे सांप को निगलते हुए दिख रहा है। लेकिन वह सांप दूसरे सांप को पचा नहीं पाया तो उसने निगले हुए सांप को उगला शुरु कर दिया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस सांप ने उसे उगल दिया लेकिन उसके बाद भी दूसरा सांप जिंदा बाहर निकल गया।
वीडियो को क्रिस्टोफर रेनॉल्ड्स नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। क्रिस्टोफर ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘मैं और मेरी पत्नी मेरी मां के यहां से आ रहे थे। उसी वक्त मुझे इस सांप की झलक दिखी। मैंने गाड़ी रोकी और कुछ तस्वीरें खींचने लगा। नीना ने कहा कि वह इसका वीडियो बनाएगी। मैं खुश हूं कि मैंने ऐसा किया।
अगले पेज पर देखिए वीडियोे