महिला को बचाने के लिए IAS अधिकारी ने दी जान

0
IAS

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार एरिया में जम्मू-कश्मीर कैडर के एक प्रशिक्षु IAS ऑफिसर की डेड बॉडी स्विमिंग पूल के अंदर मिली है। शुरुआती जांच से पता चला है कि IAS ऑफिसर एक महिला ऑफिसर को पूल में डूबने से बचाने की कोशिश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह यह मामला सामने आया। 30 साल के आशीष दहिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे और उनकी फॉरन सर्विस ट्रेनिंग चल रही थी। पुलिस ने बताया कि वसंत विहार पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई थी कि फॉरन क्लब इंस्टिट्यूट में एक आदमी पूल में डूब गया है और उन्हें अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा के आरोपों की निकली हवा? इस शख्स ने AAP को दिए थे 2 करोड़ चंदा

मामले की जांच के बाद पता चला कि ऑफिसर इंडियन फॉरन ऐंड रेवेन्यू सर्विसेज के अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल थे। इस पार्टी के दौरान देर शाम को दोस्तों ने एक बार क्लब के पूल में स्विमिंग करने का प्लान बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑफिसर्स ने शराब पी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पार्टी के दौरान एक लेडी ऑफिसर का पैर फिसल गया था और वह पूल में जा गिरीं। तब मृतक सहित कई लोगों उसे बचाने के लिए पानी में उतरे। लेडी ऑफिसर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया पर लोगों ने गौर किया कि आशीष ऊपर नहीं आए। थोड़ी देर बाद उनकी लाश पानी में तैरती हुई नजर आई।

इसे भी पढ़िए :  बनारस से पीएम मोदी का रोड शो, देखें LIVE

उनकी बॉडी को बाहर निकाला गया और तुरंत स्टेशन मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रम्येश को बुलाया गया। इसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ले जाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में खुलेगी योगी की रसोई: सिर्फ 3 रु. में नाश्ता और 5 रु. में मिलेगा भरपेट खाना, पढ़िए-क्या है मेन्यू?