12 साल की लड़की ने डॉक्टर के साथ मिलकर अपने भाई के जन्म लेने में की मदद

0
लड़की
सोर्स आज तक

12 साल की लड़की जिसका नाम जेसी ढेल्लापेना है, और उसने मिसिसिप्पी के हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मिलकर अपने भाई को जन्म लेने में मदद की। सोशल साइट पर फोटो वायरल हो रहा है।

निक्की स्मिथ ने इससे जुड़ी फोटोज फेसबुक पर शेयर की। फोटोज को पिछले 5 दिन में करीब 3 लाख बार शेयर किया जा चुका है। फोटोज में दिखाया गया है कि बच्ची बाकायदा खास ड्रेस पहनी है और हाथों में ग्लोव्स भी है। इसके बाद वह डॉक्टर के साथ मिलकर अपने भाई को जन्म लेने में और मां को डिलिवरी में मदद करती है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ी गर्मी के जवाब में जुगाड़ भी बड़ा, वीडियो में देखिए गर्मी भागने का ये जबर्दस्त जुगाड़

डॉक्टर के साथ मिलकर मदद कर रही 12 सााल की लडकी के चेहरे पर रोने जैसे भाव भी आते हैं और आखिर में वह बच्चे को अपने गोद में ले लेती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो मेें कई लोगों ने लड़की को सुपरस्टार करार दिया है। और उससे जुड़ी खबरें इंटरनेशनल साइट पर सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने की वजह से लड़की का अपने भाई के साथ एक खास बंधन हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  अर्जेंटीना के एक प्रांत में पैदा हुआ 'राक्षसी बकरा', लोगों ने पुलिस को बुलाया!