पाकिस्तान में धमाका, 5 की मौत

0
पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की खबर एजेंसी की तिराह घाटी में सोमवार को एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। ‘डॉन’ के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अकाखेल इलाके में शांति समिति के एक वाहन के पास बम विस्फोट हुआ, जिसे रिमोट से किया गया। विस्फोट में समिति के प्रमुख, तीन सदस्यों और एक अधिकारी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार, पढ़िए क्या कहा

पाकिस्तान की सेना ने पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर फरवरी में ऑपरेशन रद्दुल फसाद लॉन्च किया था।देश में हुए आतंकवादी हमलों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।अभियान का मकसद ‘आतंकवाद के खतरे’ से निपटना, अन्य सैन्य अभियानों से प्राप्त लाभ को और मजबूत करना तथा पाकिस्तान की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।अभियान शुरू होने के बाद से सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में सैकड़ों संदिग्ध आतंकवादी मारे जा चुके हैं या हिरासत में लिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन, 100 से ज्यादा लोगों के जिंदा दफ्न होनें की आशंका