किडनैपर द्वारा पति को छोड़ने की एवज में पत्नी के सामने सेक्स करने की शर्त रखने का मामला सामने आया है.मामला वल्लभगढ़ का है, जहां एक अपराधी ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। पति के घर ना आने के बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन मामला तब और अजीब स्थिति में पहुंच गया जब किडनैपर ने महिला को फोन कर उसके पति को छोड़ने के बदले रुपयों की जगह सेक्स करने की मांग रख दी।
महिला ने बताया कि मुझे 28 जून को फोन आया था और किडनैपर ने बताया कि उसने मेरे पति का अपहरण कर लिया है। अगर मैं उसकी बात नहीं मानूंगी तो वो पति का कत्ल कर देगा। आरोपी ने बताया कि उसे महिला का नंबर उसके दोस्त से मिला था। आरोपी लगातार महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है साथ ही फोन पर अपशब्द भी कह रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला फरीदाबाद के छाइंसा पुलिस थाने का है। महिला के अनुसार किडनैपर ने धमकी दी है कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वो मेरे पति को मार देगा।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.