अंबेडकर भवन में तोड़फोड़ के बाद फूटा गुस्सा, विरोध प्रदर्शन की तैयारी

0

पुणे। मध्य मुंबई में दादर के अंबेडकर भवन में तोड़फोड़ को अंबेडकरवादी आंदोलन पर जानबूझ कर ‘हमला’ करार देते हुये डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि इस कदम के खिलाफ 15 जुलाई के बदले अब 19 जुलाई को प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर में अमित शाह के रोड शो से पहले हटाए BJP के झंडे-पोस्टर, पुलिस से झड़प

डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा शुरू किया गया अंबेडकर भवन और बुद्ध भूषण प्रिंटिंग प्रेस में पीपुल्स इम्प्रोवमेंट ट्रस्ट ने जून में तोड़फोड़ की थी और दावा किया था कि यह जीर्ण-शीर्ण हो गया था और इसके जगह पर एक विशाल ‘अंबेडकर भवन’ इमारत का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  इसरो की अगले साल 68 उपग्रह एक साथ लॉन्च करने की योजना

अंबेडकर ने यहां पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘पूर्व में कई अंबेडकरवादी संगठनों और राजनीतिक दलों ने 15 जुलाई को मुंबई में विधान भवन तक एक राज्यव्यापी मोर्चा निकालने का निर्णय लिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस दिन अषाढ़ी एकादशी मनाए जाने के कारण मोर्चा का समर्थन करने वाले भारी संख्या में तीर्थयात्री प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में हमने 19 जुलाई को मोर्चा निकालने का निर्णय लिया है।’’

इसे भी पढ़िए :  अफेयर के शक में किया पत्नी का कत्ल, सास को भी मारी गोली, पढ़िए क्या हुआ आगे