नई दिल्ली, पश्चिम दिल्ली के पश्चिम विहार में 68 वर्षीय एक महिला का शव आज उसके आवास पर पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि कृष्णा देवी अरोड़ा की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या की गयी है।
पिछले साल अपने पति के मौत के बाद से निसंतान कृष्णा अपने घर के भूतल पर रहती थी जबकि उसने पहली मंजिल किराए पर दे रखा था। वह अपने भतीजे और किराने की दुकान चलाने वाले चीनू के संपर्क में रहती थी जो आमतौर पर दोपहर का खाना उसके घर में खाता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘काम के दबाव के कारण आज वह खाना खाने के लिए नहीं जा सका और उसने अपने कर्मचारी को शाम करीब चार बजे टिफिन बॉक्स लेने के लिए वहां भेजा।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘कर्मचारी ने कृष्णा के घर का दरवाजा खुला देखा। घर में तोड़फोड़ की गयी थी और वह मृत पड़ी थी जिसके बाद कर्मचारी ने उसे सूचना दी।’’ पुलिस ने मामले का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।