पाकिस्तान के हबीब बैंक को न्यूयॉर्क में बंद करने का आदेश

0

अमेरिकी बैंक रेग्यूलेटर ने पाकिस्तान के हबीब बैंक को न्यूयॉर्क में बंद करने का आदेश दिया है। यह बैंक पिछले 40 साल से यहां ऑपरेशन कर रहा था। अधिकारियों के मुताबिक बैंक को संभावित आतंकवादी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियों के चलते बंद किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान से जारी है घुसपैठ: बीएसएफ़ डीजी

हबीब बैंक पाकिस्तान का सबसे बड़ा निजी बैंक है। न्यूयॉर्क बैंकिंग अधिकारियों ने कहा कि बैंक ने अनुपालन संबंधी समस्याओं और लेनदेन की गतिविधियों पर जारी संदेहों की उपेक्षा की है, जिसके चलते संभवत: मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी फंडिंग की कार्रवाई का शक है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला की मदद को आगे आयी सुषमा स्वराज! पति के अत्याचारों से थी परेशान

राज्य की डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस (DFS) ने बैंक पर 225 मिलियन डॉलर (22 करोड़ 50 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है। डीएसएस राज्य में विदेशी बैंकों को संचालन के लिए अनुमति देता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से गायब हुए दो भारतीय मौलवी, सुषमा स्वराज ने उठाया मुद्दा... राजनाथ ने बुलाई बैठक