चीन के बाद अमेरिका ने भी दिया पाकिस्तान को झटका, कहा…

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका ने यूएन जनरल असेंबली में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद कहा है कि पाकिस्तान को सभी आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। इसमें ऐसे संगठन भी शामिल हैं जो पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं। इससे पहले, सुषमा स्वराज ने यूएनजीए में अपने भाषण में विश्व से उन देशों पर कार्रवाई करने का आह्वान किया था, जो आतंकवाद को पनाह देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सन् 1993 के सूरत विस्फोट के आरोपी टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण पर करेगा जल्द फैसला

अमेरिका विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारा ध्यान पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए उनकी क्षमताओं को बढ़ाने पर है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी हुकूमत चरमपंथ के खिलाफ एक गंभीर और स्थायी अभियान चलाए हुए हैं। हमारा विश्वास है कि वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद का सामना करने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें सभी आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाने की जरूरत है। इनमें वे भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान के पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप मुलाकात में पत्रकारों को सवाल पूछने की नहीं दी गई इजाजत, पढ़िये क्यों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse