अमेरिका के कैंजस में भारतीय इंजिनियर की हत्या से भारत अभी तक नहीं उबर सका है कि वहां नस्लीय घृणा का एक और मामला समने आया है। खबरों के मुताबिक, भारतीय मूल की एक सिख युवती पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए एक अमेरिकी ने उसे वापस ‘लेबनान’ लौट जाने को कहा।
साथ ही इस शख्स ने राजप्रीत एयर (Heir) नाम के इस युवती से यह भी कहा कि यह देश तुम्हारा नहीं है। अमेरिकी युवक ने कहा, ‘गो बैक टू लेबनान, यू डोंट बिलॉंग इन दिस कंट्री।’ दक्षिण-एशिया मूल के लोगों के खिलाफ हेट क्राइम का यह नया मामला है।
न्यू यॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार, राजप्रीत अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने के लिए सबवे ट्रेन से जा रही थीं। इसी यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर एक अमेरिकी श्वेत नागरिक उन पर चिल्लाने लगा। राजप्रीत ने अपने साथ हुए इस वाकये का एक विडियो अखबार के ‘दिस वीक इन हेट’ सेक्शन में अपलोड किया है। न्यू यॉर्क टाइम्स का यह सेक्शन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता में आने के बाद से अमेरिका भर में बढ़ रहे नस्लीय भेदभाव और नफरत के मामलों पर फोकस करता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर