हायर का जन्म सिख परिवार में लेबनान से 30 मील दूर अमेरिकी प्रांत इंडियाना में हुआ है न कि मध्यपूर्व देश में। हायर ने कहा, वह फोन देख रही थी और तभी वह अमेरिकी युवक उसपर चीखने लगा। ‘वह मुझसे कह रहा था कि क्या तुम जानती भी हो कि मरीन कैसे दिखते हैं? क्या तुम्हें अंदाजा भी है कि उन्हें क्या कुछ देखना पड़ता है? वे इस देश के लिए क्या करते हैं? ये सब तुम जैसे लोगों की वजह से होता है।’ उस अमेरिकी युवक के ट्रेन से उतर जाने के बाद उसने एक युवती को देखा जो हायर को आंसू भरी निगाहों से देख रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद हायर की मदद के लिए दो महिलाएं आगे आयीं। एक ने उसके कंधे को थपथपाकर पूछा कि वह ठीक तो है। दूसरी ने सबवे स्टेशन पर पुलिस ऑफिसर के पास घटना दर्ज करा दी।
पिछले महीने भारतीय मूल की महिला एकता देसाई ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें सबवे ट्रेन में सफर के दौरान एक अफ्रीकी-अमेरिकी युवक ने नस्लीय कमेंट करते हुए उसे अनुचित नामों से बुलाया था।
न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, नस्लीय दुर्व्यवहार के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सबवे ट्रेन एक मुख्य चिंता का विषय बनकर उभरा है। इससे पहले भी न्यू यॉर्क के सबवे ट्रेन में एक अन्य भारतीय मूल की महिला के साथ इसी तरह नस्लीय बदसलूकी का मामला सामने आया था। पीड़ित युवती द्वारा इस घटना का विडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करने के बाद यह मामला जानकारी में आया। कैंजस शहर में एक भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या और नस्लीय हिंसा के बढ़ते मामलों के कारण अमेरिका में रहने वाले भारतीय काफी परेशान हैं। मार्च के महीने में ही एक 39 वर्षीय सिख व्यक्ति की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक, हमलावर ने उसे मारने से पहले कहा कि वह वापस अपने देश लौट जाए।
गौरतलब है की कंसास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला व उसके दोस्त आलोक मादासानी के साथ गोलीबारी की घटना के बाद भारतीय समुदाय स्तब्ध और भयभीत है। 51 वर्षीय अमेरिकी नेवी एडम पुरिंटन ने देश से बाहर चले जाने को कहते हुए उनपर गोली चलायी थी।