योगी के मंत्री की अपील, ‘हज सब्सिडी छोड़ें अमीर मुस्लिम’

0
योगी

उत्तर प्रदेश सरकार में अकेले मुस्लिम मंत्री मोहसीन रजा ने अमीर अमीर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि वो हज सब्सिडी छोड़ दें। रजा ने अमीर मुस्लिम परिवारों से आग्रह करते हुए कहा है  कि वो अपनी हज सब्सिडी छोड़ दें। और ‘सबका साथ-सबका विकास’ का अहम हिस्सा बनें।

 

मोहसिन रजा की इस अपील से कहा जा सकता है कि योगी सरकार भी मोदी सरकार की तरह काम करना चाहती है। पीएम मोदी ने भी अमीर और सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। मोदी सरकार की GIVE IT UP योजना के तहत देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोग बीते दो साल के दौरान गैस पर सब्सिडी छोड़ चुके हैं। इन लोगों से केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के हित में गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिससे सस्ती दरों में बीपीएल रेखा के नीचे लोगों को सब्सिडी सिलेंडर पहुंचाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  कभी एक दूसरे के धुर विरोधी थे दोनों, अब एक साथ काम करेंगे रविकिशन और मनोज तिवारी, जानिए कैसे

 

मोहसिन योगी सरकार में इकलौते अल्पसंख्यक मंत्री हैं, जिनके पास वक्फ और हज विभाग का प्रभार दिया गया है। मोहसिन काफी अच्छे क्रिकेटर भी रह चुके हैं। बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में एक भी मुसलमान को उम्मीदवार नहीं बनाया था। माना जा रहा है रजा को कैबिनेट में शामिल कर योगी ने यूपी की मुस्लिम आबादी को आश्वस्त करने का प्रयास किया था।

इसे भी पढ़िए :  मौलवियों ने बोला कश्मीरी अलगाववादियों पर हमला, कहा...