चर्चित सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभा कर फेमस हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे आजकल चर्चा में हैं। शिल्पा ने सीरियल के प्रोड्यूसर बेनिफर के पति संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे ने मुंबई के वसई इलाके के वाल्वी पुलिस स्टेशन में प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
एफआईआर में शिल्पा ने आरोप लगाया है कि निर्माता उनसे अश्लील बातें करता था। शिल्पा शिंदे ने संजय कोहली पर उनका फायदा उठाने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
अपने आरोप में शिल्पा ने प्रोड्यूसर की तरफ से धमकी मिलने की बात भी कही है उन्होने कहा कि संजेय ने धमकी देते हुए कहा कि किसी से बात की तो वो उन्हें शो से निकाल देंगे। मीडिया में सामने आई शिल्पा की एफआईआर की कॉपी के अनुसार शिल्पा ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय कोहली ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उनके नजदीक नहीं आईं तो वह उन्हें शो से निकाल देंगे। आख़िरकार वही हुआ।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर