तेलुगू एक्टर के बिगड़े बोल, कहा- ‘महिलाएं साथ में सोने के लिए ठीक’, केस दर्ज

0
चलापति राव

पुलिस ने मंगलवार को महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जानेमाने तेलुगू ऐक्टर चलापति राव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि ऐक्टर के खिलाफ सरूरनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। ऐक्टर ने हैदराबाद के एक फिल्म फ़ंक्शन में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन पर आईपीसी की धारा 354A (4) और 509 के तहत केस दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  लड़कियों की तस्करी का अड्डा बन गया है ये शहर, आंकड़े चौंकाने वाले हैं

महिला संगठन ने ऐक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। राव ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने 4 दशकों के करियर में नेगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं। राव ने कहा था कि महिलाएं केवल बिस्तर पर अच्छी पार्टनर बनने के लिए ठीक हैं।

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की अगली तेलुगू फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ऐक्टर ने यह बात कही। राव ने ये बात तब कही जब रविवार को कार्यक्रम के दौरान दो ऐंकर पार्टी में मौजूद मेहमानों के पास जाकर पूछ रहे थे कि क्या महिलाएं मानसिक शांति के में विघ्न डालती हैं, जैसे कि फिल्म का टैगलाइन है? इस पर ऐक्टर ने कहा,’अगर आप ऐसा पूछें तो मैं क्या कह सकता हूं? महिलाएं मानसिक शांति में विघ्न नहीं डालतीं बल्कि वे साथ में सोने के लिए अच्छी होती हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पत्नी संग 'पीएम मोदी' से मिलने पहुँचे अदनान सामी, ‘मदीना’ से लाई मिठाई भेंट की

मंगलवार को ऐक्टर की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हालांकि एक टीवी चैनल पर उन्होंने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने फेसबुक लाइव पर भी अपनी टिप्पणी पर सफाई दी। इसके बाद नागार्जुन ने ट्वीट किया, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर और अपनी फिल्मों में महिलाओं की इज्जत करता हूं। मैं किसी भी तरह से चलापति राव की इस अपमानजनक टिप्पणी से सहमत नहीं हूं।’

इसे भी पढ़िए :  'बाहुबली' की मौत, सहवाग ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल