बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को 50 साल के हो गए है, लेकिन अभी भी फिल्मों में खिलाड़ी कुमार का जलवा बरकरार है। हाल ही में आई ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म में सभी ने उनके अभिनय की सराहना की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।
आज अक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म गोल्ड का पोस्टर शेयर किया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्टर में एक गोल्ड मेडल के अंदर अक्षय कुमार की तस्वीर नजर आ रही है, जिसे अभी तक कई लोग लाइक कर चुके हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।