अनिल कपूर को महंगा पड़ा स्टंट, रेलवे ने थमाया नोटिस

0
आगमी 24 जुलाई को अनिक कपूर का टीवी शो 24 सीज़न 2 ऑनएयर होने वाला है। इसकी कामयाबी के लिए अनिल कपूर खूब पसीना बहा रहे हैं। लेकिन शो से पहले ही अनिल कपूर कॉट्रोवर्सी में आ गए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता को मुंबई लोकल ट्रेन में स्टंट करना महंगा पड़ा। स्टंट करने के आरोप में वेस्टर्न रेलवे ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। अनिल कपूर अपने 24 नामक सीरियल के लिए ट्रेन में शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने ट्रेन के पायदान में लटककर यात्रा की थी, जिसके लिए रेलवे की सख्त मनाही है।
अनिल कपूर शुक्रवार सुबह “24” सीरियल की शूटिंग के लिए चर्चगेट स्टेशन पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने शूटिंग के लिए रेलवे से परमिशन भी ली थी। रेलवे प्रशासन ने अनिल कपूर को प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के भीतर शूटिंग करने की परमिशन दी थी। अनिल कपूर ने पायदान [ फुट बोर्ड] पर चढ़कर और ट्रेन से लटकते हुए शूटिंग की। लोकल ट्रेन से लटकते हुए अभिनेता की फोटोज वायरल होने पर रेलवे नोटिस जारी किया है।

 

इसे भी पढ़िए :  सलमान बने बॉलिवुड के सबसे महंगे अभिनेता, साइन की 1000 करोड़ की डील