अब देशभर में सलमान खान खोलेंगे सिनेमा हॉल

0

बॉलिवुड के सुल्तान सलमान ख़ान को काफ़ी समय से देश में थियेटर्स की कमी खटक रही है। अब ख़बर है कि सलमान ख़ान देश में थियेटर चेन खोलने की सोच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज

 

एक्टर सलमान ख़ान ने हाल ही में फ़िल्म सुल्तान के दौरान देश में थियेटर्स की कमी होने पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। अब सलमान ख़ुद ऐसी जगहों पर थियेटर चेन खोलने का प्लान बना रहे हैं, जहां थियेटर्स नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए, क्यों किसी से दोस्ती नहीं करना चाहती कटरीना

 

ख़बरों की मानें तो सलमान का कहना है काफ़ी ऑडियंस थियेटर जाना चाहती है, मगर उनके आसपास थियेटर ना होने से उन्हें टीवी पर फ़िल्म के आने का इंतज़ार करना पड़ता हैं, और इससे उनकी फ़िल्मों को भी नुकसान होता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘रईस’ की वजह से एक झटके में डूबे 'काबिल' के 150 करोड़ रुपये