सलमान खान और शाहरुख खान का वायरल फोटो देखना चाहेंंगे?

0

srk-salman1-mos_
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान का दोस्ताना एक बार फिर देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकांउट पर सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनो ही साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं।
srk-salman2-mos
शाहरुख ने इस फोटो को ‘भाई भाई ऑन साइकिल नो पॉल्यूशन कैप्शन’ दिया है। शाहरुख और सलमान के फैंस को ये फोटो खूब भा रहा है और शाहरुख द्वारा इसे पोस्ट करने के एक घंटे बाद ही ये फोटो वायरल हो गया है।
shah-rukh-Khan-Salman-Khan2
वैसे शाहरुख और सलमान का याराना कभी पुराना है, लेकिन बीच में दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई थी और दोनों दोस्त जुदा हो गए थे, लेकिन एक बार फिर दोनों की दोस्ती मिसाल बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  अब मराठी फिल्मों के निर्माण में हाथ अजमाएंगी माधुरी