खतरे में है 14 लाख IT प्रोफ़ेशनल्स की नौकरी

0
IT
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय IT सेक्टर के मिड लेवल एंप्लॉयीज का भविष्य धुंधला नजर आ रहा है क्योंकि इंडस्ट्री खुद को ऑटोमेशन और नई टेक्नलजी के हिसाब से ढालने की कोशिश कर रही है। मिड लेवल पर करीब 14 लाख लोग काम करते हैं, जिनके पास 8-12 साल का अनुभव है। उनकी सैलरी 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये सालाना तक है। इंडस्ट्री में अभी जिस री-स्किलिंग और रिस्ट्रक्चरिंग की बात चल रही है, उसके केंद्र में यही लोग हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किया सवाल, स्थिति सामान्य होने में अभी कितना समय लगेगा

इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने एक खबरा को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हर कंपनी इनोवेशन के लिए कंसल्टेंट्स को करोड़ों डॉलर देती है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस लिहाज से उनका साइज बहुत बड़ा है। उसके बाद मैकिंजी जैसी कंपनियां आती हैं तो कहती हैं कि आपका मिडल मैनेजमेंट धराशायी हो चुका है। वे हमेशा मिडल मैनेजमेंट को ही बेकार बताती हैं।’ उन्होंने बताया था, ‘मिडल मैनेजमेंट का सच यह नहीं है। दरअसल, मिड लेवल मैनेजमेंट का बाहरी दुनिया से कोई सरोकार नहीं होता।’

इसे भी पढ़िए :  भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

यही समस्या की असली जड़ है। कई साल तक एक्सपर्ट्स कहते रहे कि आईटी सेक्टर में करियर ग्रोथ इससे तय होती है कि एक एंप्लॉयी कितने लोगों को मैनेज कर रहा है। कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया कि उसने कितनी नई तकनीक सीखी है। भारतीय IT सेक्टर में मिडल मैनेजमेंट पारंपरिक तौर पर ‘पीपल मॉडल और एफिशंट डिलीवरी’ पर आधारित रहा।

इसे भी पढ़िए :  अब महज़ 10 रूपये में घूमिए पूरी दिल्ली, सरकार ने घटाया DTC और क्लस्टर बसों का किराया

अगले पेज पर पढ़िए- मशीन लर्निंग प्रोग्राम बना रहा है इंफोसिस

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse