दीपिका पादुकोण ने अपने बेहतरीन टैलंट और खूबसूरती के बल पर हॉलिवुड में एक अलग पहचान बनाई है। दीपिका ने अपनी हॉलिवुड फिल्म ‘xXx रिटर्न ऑफ जेंडर केज़’ के प्रमोशन को लेकर जहां काफी सारे शो कर चुकी हैं, वहीं कई बार वह रेड कार्पेट पर भी नज़र आ चुकी हैं। लेकिन, लगता है कि फ़ॉरन मीडिया से जुड़े कुछ लोग अब तक उनमें और ‘बेवॉच’ ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा में फर्क नहीं कर पाए हैं।
अफसोस कि एक बार फिर ‘पद्मावती’ ऐक्ट्रेस को ‘हलो प्रियंका’ कहकर संबोधित किया गया, जब वह हाल ही में लॉस ऐंजिलिस एयरपोर्ट पर पहुंचीं। हालांकि, इस बात के लिए ऐक्ट्रेस की तारीफ करनी होगी कि उस वक्त भी वह बिल्कुल शांत रहीं।
दीपिका शांति से अपनी कार की तरफ बढ़ गईं और फ़ोटोग्राफर्स को बिना पोज़ दिए ही एयरपोर्ट से निकल गईं। यह पहली बार नहीं जब दीपिका को गलती से ‘क्वॉन्टिको स्टार’ प्रियंका चोपड़ा समझ लिया गया। अपनी फिल्म ‘xXx’ के प्रमोशन के दौरान भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था।