बंगलुरू में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 74 रन की शानदार जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रन बनाने थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 112 रन पर आउट हो गई
कुछ ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका रेनशॉ के रूप में लगा. उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर इशांत ने साहा के हाथों लपकवाया. दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर का था. वॉर्नर 17 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
स्मिथ भी हुए फ्लॉप, लगातार गिरे विकेट
इससे पहले कि ऑस्ट्रेलियाई टीम संभल पाती तीसरा विकेट शॉन मार्श का गिरा गया. मार्श 9 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद चौथा विकेट कप्तान स्मिथ के रूप में गिरा. वे 28 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. मिचेल मार्श 13 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर नायर के हाथों लपके गए. इसके कुछ ही देर बाद अश्विन की ही बॉल पर नए बैट्समैन मैथ्यू वेड (0) का शानदार कैच साहा ने लपका.
भारतीय दूसरी पारी का रोमांच