कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर ओस्लो के दौरे पर गए हुए है। वहां पर राहुल गांधी ने सेंट्रल बैंक प्रमुख से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद एक फोटो उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडर से ट्वीट किया। सेंट्रल बैंक प्रमुख से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी की तरह बंद गला का कोट पहने नजर आए। बैठने का अंदाज भी उनका राजीव गांधी की तरह ही दिख रहा है।
Met Yngve Slyngstad,head of NBIM,world’s largest sovereign wealth fund & custodian of Norway’s oil wealth,a role model for growing economies pic.twitter.com/TikyFTU7Zh
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 30, 2017