दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति व्याख्यान में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘कुछ मित्र आतंकवाद को धर्म के साथ जोड़ना चाहते हैं ,ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके। कुछ लोग यह खतरनाक खेल खेल रहे हैं। हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन इसे एक धर्म या किसी दूसरे धर्म से जोड़ने का ‘‘खतरनाक खेल’’ चल रहा है।