मुंबई पिछले कुछ दिनों से हो रही भयंकर बारिश ने जहां कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया वहीं एक तरह से मुंबई की रफ़्तार पर लगाम भी लगा दी है। वहीं मुंबई की बारिश को लेकर जब पत्रकारों से बात कर रहे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा “आप खुद ही रोक लीजिये बारिश” शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सफाई दी कि नाला सफाई में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं की गई। करोड़ों रुपये का सही तरह से उपयोग किया गया है। बुधवार को ठाकरे ने कहा कि मैं मुंबईकरों के प्रति जवाबदेह हूं न कि आरोप लगाने वालों के प्रति।